Best Credit Card Payment App

 

आज के डिजिटल समय में, क्रेडिट कार्ड बिलों का भुगतान online credit card apps की मदद से बहुत आसानी से हो जाता है। ये ऐप्स आपको आसानी से bill payments, खर्चों का ट्रैक रखने और फाइनेंस को मैनेज करने की सुविधा देते हैं। हालांकि, इतने सारे विकल्पों के साथ, यह जानना महत्वपूर्ण है कि Best credit card payment app कौन सा है जो सरल इंटरफेस, सुरक्षा और ढेर सारी सुविधाएं देता है। तो आज इस लेख में, हम छह सर्वश्रेष्ठ क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान ऐप्स के बारे में जानेंगे, जो आपके बिल भुगतान प्रक्रिया को आसान बना सकते हैं।

Best credit card payment app..

Best Credit Card Payment App

6 Best Credit Card Payment Apps Online

BharatNXT

BharatNXT सर्वश्रेष्ठ क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान ऐप्स में से एक है इसके साथ, व्यापारी अपने सभी क्रेडिट कार्ड को एक ही प्लेटफार्म पर जोड़ सकते हैं, और इसमें आप 45-50 दिनों तक ब्याज-मुक्त क्रेडिट का उपयोग कर सकते हैं और अपने कमर्शियल ट्रांजैक्शन पर रीवार्ड्स एंड कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। यह ऐप B2B भुगतान को आसान बनाता है और SMEs को बेहतरीन व्यापार भुगतान अनुभव प्रदान करता है।

BharatNXT सर्वश्रेष्ठ क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान ऐप्स के कुछ फायदे

 

  • 50 दिन का अतिरिक्त क्रेडिट मिलता है
  • 1-3% तक इंस्टेंट रीवार्ड्स मिलते हैं
  • कैपिटल पर इंस्टेंट एक्सेस मिलती है
  • समय पर क्रेडिट कार्ड पेमेंट करने पर कोई इंटरेस्ट फीस नहीं लगती

Cred

Cred भारत में सबसे अधिक डाउनलोड किया जाने वाला credit card payment app है। इस ऐप के माध्यम से बिल का भुगतान करने पर आपको Cred कॉइन्स मिलते हैं, जिन्हें आप डिस्काउंट के लिए बदल सकते हैं। ₹1,000 की खरीदारी पर आपको मिस्ट्री कैशबैक मिलता है।

Cred credit card payment app के फायदे

  • आप क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान के लिए यूपीआई और इंटरनेट बैंकिंग दोनों का इस्तेमाल कर सकते हैं
  • हर बिल भुगतान पर आपको बोनस रीवार्ड्स मिलते हैं
  • पेमेंट अलर्ट, ई-स्टेटमेंट और क्रेडिट रिपोर्ट्स की सुविधा मिलती है
  • रेंट के लिए भी इस क्रेडिट कार्ड से भुगतान कर सकते हैं

Paytm

Paytm भारत में सबसे अधिक उपयोग होने वाला और भरोसेमंद credit card payment app है। इससे आप किसी भी प्रकार के बिल का भुगतान आसानी से कर सकते हैं। ₹5,000 या उससे अधिक के बिल भुगतान पर आपको स्क्रैच कार्ड मिलता है जिसमें 1 लाख तक के इनाम पॉइंट्स हो सकते हैं।

Paytm credit card payment app के फायदे

  • इसमें आप फ्री में क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते हैं
  • यूपीआई और डेबिट कार्ड पेमेंट्स इसके जरिए कर सकते हैं
  • बिल पेमेंट के लिए आप इसमें रिमाइंडर लगा सकते हैं
  • इसमें आप ऑटो पेमेंट फीचर सेट कर सकते हैं

Amazon Pay

Amazon Pay भी सर्वश्रेष्ठ क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान ऐप्स में से एक है। इसे आप आसानी से अपने क्रेडिट कार्ड बिलों का भुगतान कर सकते हैं। अमेजॉन पे की सेवा 2020 में शुरू की गई थी और इसमें सभी प्रमुख क्रेडिट कार्ड कंपनियों के बिल भुगतान की सुविधा है।

Amazon Pay सर्वश्रेष्ठ क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान ऐप्स के फायदे

  • आप इसमें विभिन्न क्रेडिट कार्ड पेमेंट के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं
  • यूपीआई और नेट बैंकिंग से आप बिल की पेमेंट कर सकते हैं
  • स्पेसिफिक परचेसेस पर आपको कैशबैक मिलता है

PayPal

PayPal credit card payment app का इस्तेमाल इंटरनेशनल पेमेंट के लिए ज्यादा किया जाता है यह एक बिजनेस के लिए सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाला मोबाइल पेमेंट ऐप है। इसमें QR कोड और टच-टू-पे विकल्प भी शामिल हैं।

PayPal credit card payment app के फायदे

  • जल्दी और आसान तरीके से पेमेंट किए जाने वाला ऐप है
  • इसमें आपको इन्वॉइसिंग की सुविधा भी मिलती है
  • क्रिप्टो पेमेंट्स मैनेजमेंट टूल्स भी अवेलेबल है
  • इसमें आपको डिफरेंट चेक आउट विकल्प भी मिलते हैं

Google Pay

Google Pay सर्वश्रेष्ठ क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान ऐप्स UPI  भुगतान के लिए एक सुविधाजनक ऐप है। इसमें क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करना बहुत आसान है।

Google Pay सर्वश्रेष्ठ क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान ऐप्स के फायदे

  • मल्टीपल क्रेडिट कार्ड की सुविधा मिलती है
  • बिल पेमेंट पर इनाम और रिवॉर्ड मिलते हैं
  • मल्टी टायर्ड सिक्योरिटी का फीचर मिलता है

Conclusion

Best credit card payment app .इस लेख में हमने आपको 6 Best credit card payment app के काफी अच्छे विकल्प दिए हैं। इंटरनेट पर विभिन्न प्रकार के विकल्प हैं और विभिन्न विकल्पों के बावजूद, यह जानना जरूरी है कि आपके लिए Best credit card payment app कौन सा है। इस लेख में बताई गई जानकारी आपके निर्णय लेने को काफी आसान बनाएगी आपको 6 सर्वश्रेष्ठ क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान ऐप्स यह लेख कैसे लगा आप हमें कमेंट कर सकते हैं और अपना सुझाव भी हमें दे सकते हैं और हमारे इस ब्लॉग को फॉलो जरूर करें।

और Free Demat Account खुलवाना चाहते है, तो नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके सिर्फ कुछ मिनटों में अपना “Upstox Demat Account” खुलवा सकते है|

Upstox Free Demat Account के लिए यहाँ क्लिक करें!

और अगर आप शेयर मार्केट से जुड़े रैगुलर अपडेट्स चाहते है तो यहां क्लिक करके हमारे टेलीग्राम चैनल को फॉलो कर सकते है।

https://t.me/moneyzoneindia  मनी जोन इंडिया टेलीग्राम

इन्वेस्टिंग से जुड़े ऐसे ही डिटेल्ड आर्टिकल्स के लिए “Money Zone India” पर आते रहिएगा, धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *