Stock market investment tips: स्टॉक मार्केट को सट्टा बाजार कहना गलत है जब तक आपको स्टॉक मार्केट से पैसा कमाने के तरीके ना पता हो।
बहुत से लोग stock market में invest करते हैं लेकिन 90 फीस दी लोगों को लॉस का सामना करना पड़ता है और उसके बाद लोग स्टॉक मार्केट को सट्टा बाजार कहाँ लगते हैं, stock market को सट्टा बाजार कहना गलत है, जब तक आपको स्टॉक मार्केट से पैसा कमाने के तरीके ना पता हो।
स्टॉक मार्केट में बिना नॉलेज के और बिना इनफॉरमेशन के पैसे लगाना काफी रिस्की होता है, जिस वजह से 90 फ़ीसदी लोगों को स्टॉक मार्केट में लॉस का सामना करना पड़ता है, तो आज किस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि stock market se Paisa kaise banaen उन तरीकों के बारे में बताऊंगा जिसे लोग स्टॉक मार्केट में पैसा बनाते हैं।
Intraday trading: इंट्राडे ट्रेडिंग से पैसे बनाएं
Stock market investment tips..Intraday trading की सहायता से लोग शेयर मार्केट से रोजाना पैसे बनते हैं, इंट्राडे ट्रेडिंग में आपको शेयर बाजार में रोज शेयर को खरीदना होता है और उसी दिन बेचना होता है, उसी दिन मुनाफा या फिर नुकसान को हर किसी को झेलना पड़ता है जो intraday trading करता है।
Intraday trading में ब्रोकर से पैसा भी उधर मिल जाता है, लेकिन जो इंट्राडे ट्रेडर्स होते हैं, उन्हें ज्यादातर इंट्राडे ट्रेडिंग से नुकसान उठाना पड़ता है, इसकी वजह यह है की जवाब stock market investment करते हैं, उसी दिन आपको उन स्टॉक को बेचना होता है, अब उस दिन आपको प्रॉफिट मिलेगा या नुकसान यह सारा कुछ उसी दिन पता चल जाता है।
Stock market investment tips..
Scalping trading: स्काल्पिंग ट्रेडिंग से पैसा कमाए
Scalping trading यह इंट्राडे ट्रेडिंग का ही एक हिस्सा है, इसमें इन्वेस्टर बहुत ही कम समय के लिए या फिर वह कह 15 से 30 मिनट के लिए ही किसी स्टॉक को खरीदना होता है और इसी समय में बेचना भी होता है।
स्काल्पिंग ट्रेडिंग को बहुत ही professional trader trade करते हैं, क्योंकि तरह की ट्रेडिंग में काफी रिस्क होता है, प्रोफेशनल हर सेकंड ग्राफ के ऊपर नजर बनाए रखते हैं, इस ट्रेडिंग में एक-एक सेकंड कीमती होता है, क्योंकि scalping trading से जितनी जल्दी पैसा बनता है उतनी जल्दी उससे कई गुना नुकसान भी हो जाता है, इसलिए सलाह दी जाती है की जिसे शेयर मार्केट की जरा भी नॉलेज नहीं है उसे इंट्राडे में या फिर स्कैल्प ट्रेडिंग में जल्दी पैसे नहीं लगाने चाहिए।
Swing trade: स्विंग ट्रेड से पैसे कमाए
Swing trade एक ऐसी ट्रेडिंग स्ट्रेटजी होती है जिसमें नुकसान स्काल्पिंग और इंट्राडे के मुकाबले कम होता है, क्योंकि इसमें स्टॉक को शॉर्ट टर्म से लेकर मीडियम टर्म के लिए खरीदा जाता है, यह समय एक हफ्ते से लेकर 1 महीने तक हो सकता है।
क्योंकि जब इसमें investors पैसा लगाते हैं तो उन्हें इतना समय मिल जाता है कि वह अपना टारगेट को प्राप्त करने के बाद अपने स्टॉक को भेज सकते हैं, क्योंकि उन्हें एक समय मिल जाता है अपने स्टॉक से बचने का, आप इसे एग्जांपल से समझिए जैसे आपने कोई स्टॉक ₹50 का खरीदा और आप चाहते हैं कि ₹60 में इसे बेच तो यह 15 दिन या फिर 1 महीने के अंदर ₹60 पर पहुंच जाता है और जब ₹60 का शेर हो जाएगा तब आप उसे बेच सकते हैं, इसी वजह से यह काफी अच्छी स्ट्रेटजी होती है, स्टॉक मार्केट से पैसा कमाने की।
Positional and long term trading: पोजीशनल या लॉन्ग टर्म ट्रेडिंग से पैसे कैसे बनाएं
Position and long term trading स्टॉक मार्केट में पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका कोई है, देश में जितने बड़े-बड़े इन्वेस्टर हैं, उन्होंने इसी स्ट्रेटजी का इस्तेमाल करके पैसा बनाया है, इसमें आप 6 महीने से लेकर 5 साल तक इन्वेस्टमेंट करते हैं, और लॉन्ग टर्म में इन्वेस्टमेंट करने का यह फायदा होता है कि आपका स्टॉक की कीमत बढ़ती ही बढ़ती है।
बहुत कम बार ऐसा होता है, जब आपको स्टॉक खरीदने हैं, और वह कंपनी है तो बंद होजाती है या फिर बैंक करप्ट हो जाती है, जिस वजह से उन स्टॉक की कीमत पूरे तरीके से गिर जाती है, नहीं तो ज्यादातर चांसेस long term investment में पैसा बनाने के ही होते हैं।
दोस्तों शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना आज के टाइम में काफी आसान हो गया है, upstock एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर आप आसानी से डिमैट अकाउंट बना सकते हैं और वह भी बिल्कुल फ्री में, free demat account बनाने के लिए ऑफिस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
और हम आपको यह भी बताना चाहते हैं कि हम SEBI register नहीं है, हमारा आर्टिकल लिखने का मतलब आपको स्टॉक मार्केट की नॉलेज देना है।
Conclusion
दोस्तों यह है Stock market investment tips: स्टॉक मार्केट से पैसा कमाने के तरीके, आप चाहे तो किसी भी तरीके से स्टॉक मार्केट से पैसा बना सकते हैं, लेकिन एक बात का आपको खास तौर पर ध्यान रखना है, जब तक आपको स्टॉक मार्केट की नॉलेज नहीं है, आपको अपने पैसों को इन्वेस्ट नहीं करना है, या तो आप अपने stock market financial advisor से सलाह ले या फिर स्टॉक मार्केट की पूरी नॉलेज प्राप्त करें, और स्टॉक मार्केट में आप चाहे तो ₹5 से इन्वेस्ट करना शुरू कर सकते हैं।
आपका stock market investment tips के बारे में क्या ख्याल है, आप मुझे कमेंट करके जरूर बताएं, और ऐसे ही पैसे कमाने के ऑनलाइन तरीकों के बारे में जानने के लिए, मेरे इस ब्लॉग money zone india को फॉलो जरूर करें।
Note: हम “SEBI Registered Investment Advisor” नहीं है…
Free Demat Account खुलवाना चाहते है, तो नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके सिर्फ कुछ मिनटों में अपना “Upstox Demat Account” खुलवा सकते है|
Upstox Free Demat Account के लिए यहाँ क्लिक करें!
और अगर आप शेयर मार्केट से जुड़े रैगुलर अपडेट्स चाहते है तो यहां क्लिक करके हमारे टेलीग्राम चैनल को फॉलो कर सकते है।
https://t.me/moneyzoneindia मनी जोन इंडिया टेलीग्राम
इन्वेस्टिंग से जुड़े ऐसे ही डिटेल्ड आर्टिकल्स के लिए “Money Zone India” पर आते रहिएगा, धन्यवाद!