How to become rich: अमीर बनने के काफी रास्ते हैं लेकिन कई लोग ऐसे हैं जो लोन लेकर अमीर बने हैं, तो मैं आज आपको बताऊंगा की लोन लेकर करोड़पति कैसे बने।

 

अक्सर आपने देखा होगा देश के अधिकतर लोग loan लेने से डरते हैं, वह समझते हैं कि अगर आपने एक बार लोन लिया तो उसके बाद आप लोन की emi भरते भरते बूढ़े हो जाओगे, कई बार तो ऐसा होता है कि लोग loan ले भी लेते हैं लेकिन टाइम से चुका नहीं पाए जिसकी वजह से जी प्रॉपर्टी पर उन्होंने लोन लिया होता है वह बैंक जप्त कर लेता है।

How to become rich

यही डर आज के टाइम में कई लोगों के अंदर है, लेकिन यह जानकर आपको हैरानी होगी, दुनिया के कई rich people हैं जो आज भी लोन लेते हैं और लोन से ही वह और अमीर होते जाते हैं, लोन से हर कोई अमीर हो सकता है लेकिन फर्क इतना है कि आपको यह पता होना चाहिए की लोन का इस्तेमाल कैसे करें, आपको पता होना चाहिए how to use loan।

How to become rich…

तो मैं आपको कुछ टिप्स बताऊंगा कि लोन लेकर करोड़पति कैसे बने यह आर्टिकल आपके loan lekar Amir kaise bane जैसे प्रश्नों का उत्तर देगा।

How to become rich

Business venture: लोन लेकर बिजनेस स्टार्ट करें

 

Business venture यानी कि आप लोन लेकर अपना खुद का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं, कई तरह के बिजनेस होते हैं जहां पर आप छोटे लोन लेकर भी business start kar sakte hai, चाहे राशन की दुकान हो, सीएससी सेंटर शो, या फिर कोई बड़े लेवल का बिजनेस करना हो तो उसके अकॉर्डिंग आप लोन ले सकते हैं।

बस सिर्फ आपको चाहिए की जो आपका business start करने का आईडिया है वह सही होना चाहिए, क्योंकि बिजनेस में रिस्क भी होने के चांसेस रहते हैं, लेकिन फिर भी बड़े-बड़े बिजनेसमैन भी अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए या फिर नया बिजनेस शुरू करने के लिए लोन loan lekar business karte hai।

Property investment: प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करें

Property investment के लिए आप लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं, बहुत से ऐसे लोग हैं जो सबसे पहले लोन लेते हैं, उसे लोन का इस्तेमाल करके प्लॉट खरीदने हैं और उन पर घर बनाते हैं, उसके बाद उसे घर को रेंट पर दे देते हैं और अपने महीने की emi उसे रेंट से निकाल लेते हैं।

और कई बार ऐसा होता है कि जब प्रॉपर्टी का प्राइस ज्यादा बढ़ जाता है तो उसे भेज देते हैं, यह तरीका होता है कई लोगों का लोन लेकर अमीर बनने का।

Stock market investment: स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करें

Stock market investment भी काफी अच्छा ऑप्शन है, आप चाहे तो लोन लेकर स्टॉक मार्केट में उन्हें इन्वेस्ट कर सकते हैं, क्योंकि लोन पर आपको इंटरेस्ट रेट जितना देना होता है उसे ज्यादा आप stock market interest से प्राप्त कर सकते हैं।

इसलिए कहीं लोग ऐसे भी हैं जो stock market में अपने लोन के पैसों को इन्वेस्ट कर देते हैं, लेकिन यह काफी रिस्की भी होता है, क्योंकि स्टॉक मार्केट में प्रॉफिट के साथ-साथ काफी लॉस होने के चांसेस भी रहते हैं, इसलिए पूरी समझ के साथ ही आपको लोन के पैसे को स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करना होता है।

दोस्तों शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना आज के टाइम में काफी आसान हो गया है, upstock एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर आप आसानी से डिमैट अकाउंट बना सकते हैं और वह भी बिल्कुल फ्री में, free demat account बनाने के लिए ऑफिस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

और हम आपको यह भी बताना चाहते हैं कि हम SEBI register नहीं है, हमारा आर्टिकल लिखने का मतलब आपको स्टॉक मार्केट की नॉलेज देना है।

Education and skill development: एजुकेशन और स्किल डेवलपमेंट के लिए निवेश करें

Education and skill development के लिए आप लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं, बहुत से लोगों पर पैसा नहीं होता है कि वह आगे की पढ़ाई कर सके, तो ऐसे लोगों के लिए एजुकेशनल लोन बना हुआ है, आप educational loan lekar अपनी पढ़ाई और स्किल पर काम कर सकते हैं।

क्योंकि कुछ सीखा हुआ यह पढ़ा हुआ फ्यूचर में काम आता है, और एजुकेशन आपकी जिंदगी को कब बदल दे यह कोई नहीं कह सकता, इसलिए लोन का सही इस्तेमाल एजुकेशन पर भी आप कर सकते हैं।

Startup venture: स्टार्टअप के लिए लोन का इस्तेमाल करें

Startup venture के लिए आप लोन का इस्तेमाल करें, क्योंकि बहुत से लोगों पर अपना बिजनेस करने का, यह स्टार्टअप के लिए आईडिया होता है, लेकिन पैसों की कमी होती है तो ऐसे में आप लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि ना जाने आपका startup idea अगर सबसे अलग है, तो यह आपको करोड़पति से अरबपति तक बन सकता है।

आजकल कहीं ऐसे startup loan भी है जो आपको बैंक और गवर्नमेंट के द्वारा दिए जाते हैं, आप उनका इस्तेमाल कर सकते हैं और स्टार्टअप भी शुरू कर सकते हैं, अगर आपके पास कोई अच्छा आईडिया है।

Conclusion

How to become rich…

बहुत से लोगों का क्वेश्चन होता है how to become rich तो हमने आपको ऐसे आइडिया बताए हैं जिसे लोन लेकर करोड़पति कैसे बने, लेकिन आपको सावधानी रखनी होगी जब भी आप लोन लेते हैं, आपके पास ऐसी investment भी होनी चाहिए कि आप टाइम आने पर उसे चुका दे, आपके पास आइडिया भी अच्छा होना चाहिए, कई बार लोग ऐसो आराम के लिए लोन का इस्तेमाल करते हैं, इसलिए वह सफल नहीं हो पाए, लेकिन जो इन्वेस्टमेंट करता है वह हमेशा सफल ही होता है।

Free Demat Account खुलवाना चाहते है, तो नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके सिर्फ कुछ मिनटों में अपना “Upstox Demat Account” खुलवा सकते है|

Upstox Free Demat Account के लिए यहाँ क्लिक करें!

और अगर आप शेयर मार्केट से जुड़े रैगुलर अपडेट्स चाहते है तो यहां क्लिक करके हमारे टेलीग्राम चैनल को फॉलो कर सकते है।

https://t.me/moneyzoneindia  मनी जोन इंडिया टेलीग्राम

इन्वेस्टिंग से जुड़े ऐसे ही डिटेल्ड आर्टिकल्स के लिए “Money Zone India” पर आते रहिएगा, धन्यवाद!

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *