long term stocks buy in india

 

 long term stocks buy in india , अगर आपको भी 40 50 साल की उम्र में Financially Free होकर रिटायर होना हिया और दुनिया घुमनी है| तो शेयर मार्किट में निवेश करना सबसे अच्छा तरीका हो सकता है| लेकिन जरुरत है तो सही Long Term Stocks चुनने की, ताकि आपकी खून पसीने की कमाई भी सुरक्षित रहे और आपको अच्छे रिटर्न्स भी मिलें|

हालाकि स्टॉक मार्किट में रिस्क तो रहता ही है, लेकिन आज हम आपको  long term stocks buy in india बतानेवाले है| जिनकी कम्पनीज इतनी स्ट्रोंग हो चुकी है की उनमें पैसा डूबने का रिस्क काम काफी है| तो पूरा आर्टिकल जरुर पढ़िएगा|

लंबी अवधि के लिए 5 बेहतरीन शेयर्स – Top 5 long term stocks buy in india 

शेयर मार्किट में इन्वेस्टमेंट शुरू करने वक्त आपको शुरू से ही Intraday Trading या Future and Options करने के बजाय लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट की और अपना रुख करना चाहिए, क्योंकि इसमें रिस्क कम रहती है| चलिए देखते है 5 long term stocks to buy in 2024.

long term stocks buy in india

1. Power Grid Corporation

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन इंडिया लिमिटेड देश की सबसे बड़ी “पावर ट्रांसमिशन कंपनी” है| जिसकी शुरुआत साल 1989 में हुई थी और 2007 में 44 से 52 रुपये के प्राइस बेंड में कंपनी का आईपीओ आया था| जो 85 रुपये में लिस्ट हुआ था और आज कंपनी के शेयर की प्राइस 300 पार पहुँच चुकी है|

जून 2024 के मुताबिक़ पावर ग्रिड का मार्किट कैप 2.94 लाख करोड़ है, P/E Ratio सिर्फ 19 है और FY24 का प्रॉफिट 15,476 करोड़ रुपये है| जो इसे इन्वेस्टमेंट के लिए बेस्ट स्टॉक बनाता है|

 

 

2. Coal India Limited

मिनिस्ट्री ऑफ़ कोल के अंडर में आनेवाली ये एक पब्लिक सेक्टर कंपनी है| जो पावर, स्टील, सीमेंट, फ़र्टिलाइज़र, ब्रिक और Kiln इंडस्ट्रीज को कोयला सप्लाई करती है| कंपनी का मार्किट कैप करीब 3 लाख करोड़ के आसपास Fluctuate करता है, P/E रेश्यो सिर्फ 7 से 8 है और 5 सालों का नेट प्रॉफिट मार्जिन एवरेज 17.88% है| FY22 में कंपनी का प्रॉफिट 11,201 करोड़ था, जो FY23 में जम्प करते 14,800 करोड़ पहुंचा और FY24 में ये नंबर 15,766 करोड़ पहुँच चूका है| वहीं कोल इंडिया का शेयर अपने all time high पर ट्रेड कर रहा है, जो ब्रेकआउट देते ही 10 से 20% मूवमेंट दे सकता है|

3. ITC limited

FMCG Sector में दुनियाभर के 90 से भी ज्यादा देशों में फ़ूड प्रोडक्ट्स सप्लाई करनेवाली ये कंम्पनी लगातार ग्रो कर रही है| आज से 3 साल पहले जब ये शेयर करीब 200 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था, तभी कई लोगों ने कहा था की ये overpriced है और ज्यादा मूवमेंट नहीं आएगी| लेकिन आज ITC Limited 400 रुपये के पर पहुँच चुका है| कंपनी पिछले 5 सालों में yearly 9.83% से grow हुई है, जो लॉन्ग टर्म स्टॉक्स के हिसाब से काफी अच्छा है|

4. Reliance Industries Limited

एक तरफ जामनगर में एशिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी से लेकर दूसरी तरफ “रिलायंस जिओ” तक, 19.9 लाख करोड़ के रिलायंस एम्पायर में 250 से भी ज्यादा कंपनीज है| वहीं कंपनी ने FY24 में 42,000+ करोड़ रुपयों का प्रॉफिट जनरेट किया था| आज टेलिकॉम से लेकर डिजिटल सेक्टर तक, रिलायंस ग्रुप लगातार कई बिज़नसीज एक्वायर कर रहा है, जिससे आनेवाले समय में कंपनी की ग्रोथ काफी बढ़ सकती है| इसलिए लगभग सभी एक्सपर्ट्स Top 5 Stocks for Long Term Investment की लिस्ट में रिलायंस का नाम शामिल करते ही है|

5. Tata Consultancy Services

दुनिया की टॉप आईटी कंपनीज में से एक TCS ने अपना बिज़नस दुनियाभर के हर देश में अपनी सर्विसेज प्रोवाइड करती है| TCS का P/E रेश्यो 30.66 है, नेट प्रॉफिट मार्जिन में भी 19% की स्टेडी ग्रोथ देखने को मिलती है| वहीं 13.96 लाख करोड़ के मार्किट कैपिटलाइजेशन के साथ ये रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बाद इंडियन स्टॉक मार्किट की दूसरी बड़ी कंपनी है| ऐसे में इन्वेस्टमेंट पर रिस्क काफी हद तक कम हो जाती है| इसलिए इसे long term stocks buy in india की लिस्ट में जगह भी मिल जाती है|

 

Note: हम “SEBI Registered Investment Advisor” नहीं है, ये Best stocks for long term investment हमने अपनी नॉलेज और इंटरनेट रिसर्च से ढूंढें है| इसलिए किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले खुद पूरा रिसर्च जरूर करें|

निष्कर्ष –  Conclusion

खैर, आपके लॉन्ग टर्म स्टॉक्स के पोर्टफोलियो में कौन कौन से स्टॉक्स है? कमेंट्स में बताइये| और अगर आप इन्वेस्टिंग की दुनिया में नए है और Free Demat Account खुलवाना चाहते है, तो नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके सिर्फ कुछ मिनटों में अपना “Upstox Demat Account” खुलवा सकते है|

Upstox Free Demat Account के लिए यहाँ क्लिक करें!

और अगर आप शेयर मार्केट से जुड़े रैगुलर अपडेट्स चाहते है तो यहां क्लिक करके हमारे टेलीग्राम चैनल को फॉलो कर सकते है।

https://t.me/moneyzoneindia  मनी जोन इंडिया टेलीग्राम

इन्वेस्टिंग से जुड़े ऐसे ही डिटेल्ड आर्टिकल्स के लिए “Money Zone India” पर आते रहिएगा, धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *