Daily earn with share market: शेयर मार्केट से सिर्फ लॉन्ग टर्म में ही नहीं, बल्कि रोजाना भी पैसा कमाया जा सकता है, कई लोगों का सवाल होता है कि share market se daily Paise kaise kamaye और इन्हीं सारे सवालों के जवाब में आज इस आर्टिकल में देने वाला हूं।
Stock market आज के टाइम में पैसे कमाने का या फिर यूं कहे passive income का एक ऐसा साधन है, जिस पर आप सिर्फ money investment करके पैसे कमा सकते हैं, share market से रोजाना पैसे भी आप कमा सकते हैं, लेकिन उसके लिए कई चीजों को ध्यान में रखना जरूरी होता है, क्योंकि शेयर मार्केट अगर आपको रोजाना पैसे कम कर देती है, तो रोजाना आपका लॉस भी करवा सकती है।
Share market se Paisa kamana जितना आसान है, उतना ही आसान पैसा गवाना भी है या फिर यूं कहे उससे ज्यादा, क्योंकि ज्यादातर लोग 100 में से 80 परसेंट पैसा कमाने के लालच में अपना पैसा गवा देते हैं।
इसलिए आज हम आपको ऐसे share market tips बताएंगे, जिससे आप सुनिश्चित कर सकते हैं कि आप शेयर मार्केट से रोजाना पैसे कमा सके।
Intraday trading से रोजाना पैसे कमाए
Intraday trading शेयर मार्केट से रोजाना पैसे कमाने का एक बेहतरीन ऑप्शन होता है, इंट्राडे ट्रेडिंग में आप रोज इन्वेस्ट करते हैं और प्रॉफिट या लॉस के बाद स्टॉक को उसी दिन बेच देते हैं।
अक्सर लोग इंट्राडे ट्रेडिंग करके ही रोजाना पैसे कमाते हैं, अब जितना ज्यादा इन्वेस्ट किया जाता है, उतना ज्यादा ही इंटरेस्ट रेट प्रॉफिट पर मिलता है, लेकिन प्रॉफिट के साथ बहुत बार ऐसा होता है की लॉस का सामना भी करना पड़ता है।
ऐसा इसलिए है, क्योंकि लोग सही तरीके से स्टॉक मार्केट को फॉलो नहीं करते, और बिना सोचे समझे ही स्टॉक मार्केट में पैसा लगा देते हैं, लेकिन अगर आप stock market se roj paise kamana चाहते हैं, तो आपको इन कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा।
Share market se daily paise kaise kamaye
St0ck market se roj paise kamana चाहते हो तो आपको यह कुछ टिप्स को फॉलो करना पड़ेगा।
Stock market fundamental knowledge
Stock market fundamental knowledge होना आपके लिए सबसे जरूरी है, जैसे स्टॉक मार्केट कैसे कामकरता है, स्टॉक मार्केट के ग्राफ, इंडिकेटर और इन्वेस्टर और ट्रेडर्स का शेयर मार्केट में क्या रोल है।
जब तक आपको स्टॉक मार्केट की हर एक चीज की नॉलेज नहीं होगी, और आप बिना नॉलेज के पैसा लगाओगे, तो ऐसी चीजों को ही सट्टेबाजी भी कहते हैं, और आपका पैसा डूबने के चांसेस काफी रहते हैं, यही वजह स्टॉक मार्केट में लगभग 80% लोग नुकसान उठाते हैं।
Stock market risk management
Stock market risk management करना आपके लिए काफी जरूरी है, स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले आपको यह समझना होगा, की कैसे आप अपने जोखिमों को कम कर सकते हैं।
एग्जांपल के लिए जैसे आपको डिफरेंट कंपनी में इन्वेस्ट करना होगा, stop loss order का इस्तेमाल करना होगा, market volatility को समझना होगा।
Stock market research and analyse
Stock market research and analyse करना आपके लिए काफी जरूरी है, जैसे आप जिस भी कंपनी का शेयर खरीदने वाले हो, उसे लगभग 1 महीने या फिर 15 दिन तक उसकी रिसर्च करो कि वह शेर कैसी परफॉर्मेंस दे रहा है।
कंपनी की परफॉर्मेंस को डिटेल्स में समझे, यह समझे कि वह प्रेजेंट में कैसी परफॉर्मेंस दे रही है और फ्यूचर में उसकी क्या मार्केट कंडीशंस हो सकती है, जब आप डिटेल्स में किसी कंपनी की परफॉर्मेंस को देखेंगे, तो आपको खुद आइडिया होने लगेगा कि यह कंपनी फ्यूचर में कैसी परफॉर्मेंस दे सकती है और आपको इस प्रॉफिट होगा या नहीं।
Reality of stock market investment
Reality of stock market investment आपको stock market reality को समझना होगा, कई बार ऐसा होता है कि लोगों के कहने पर बहुत ज्यादा पैसा उधार लेकर भी इन्वेस्ट कर देते हैं और नॉलेज ना होने पर आपको लॉस का सामना करना पड़ता है, इन सारे जोखिमों से बचने के लिए आपको stock market reality को भी समझना होगा।
share market se daily paise kaise kamaye
Stock market investment करने से पहले आपको कैलकुलेटिव होना पड़ेगा, उसके लिए आपको अपनी मंथली इनकम या फिर एनुअल इनकम में से सिर्फ कुछ अमाउंट स्टॉक मार्केट के लिए रखना होगा, कभी भी यह गलती मत करें कि आप सारा का सारा पैसा ही स्टॉक मार्केट में लगा दे, क्योंकि आशा करना आपकी सबसे बड़ीगलती हो सकती है, और साथ में आपको stop loss order का भी इस्तेमाल करना होगा।
दोस्तों शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना आज के टाइम में काफी आसान हो गया है, upstock एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर आप आसानी से डिमैट अकाउंट बना सकते हैं और वह भी बिल्कुल फ्री में, free demat account बनाने के लिए ऑफिस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
और हम आपको यह भी बताना चाहते हैं कि हम SEBI register नहीं है, हमारा आर्टिकल लिखने का मतलब आपको स्टॉक मार्केट की नॉलेज देना है।
Conclusion
Daily earn with share market: share market se daily paise kaise kamaye
Daily on with share market: share market se Daily paise kaise kamaye यह तो आपको समझ आ गया होगा, लेकिन आपको इतना भी सोचना होगा कभी भी लालच में मत आए, और डिसिप्लिन में हमेशा रहे, तभी आप स्टॉक मार्केट से प्रॉफिट कमा सकते हैं, लालच और डिसिप्लिन में ना रहना स्टॉक मार्केट में आपकी सफलता का सबसे बड़ा कारण बन सकता है। और Free Demat Account खुलवाना चाहते है, तो नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके सिर्फ कुछ मिनटों में अपना “Upstox Demat Account” खुलवा सकते है|
Upstox Free Demat Account के लिए यहाँ क्लिक करें!
और अगर आप शेयर मार्केट से जुड़े रैगुलर अपडेट्स चाहते है तो यहां क्लिक करके हमारे टेलीग्राम चैनल को फॉलो कर सकते है।
https://t.me/moneyzoneindia मनी जोन इंडिया टेलीग्राम
इन्वेस्टिंग से जुड़े ऐसे ही डिटेल्ड आर्टिकल्स के लिए “Money Zone India” पर आते रहिएगा, धन्यवाद!