Online paise kaise kamaye mobile se : आज के समय में पैसा कमाना इतना आसान नहीं होता। जब तक आपको ना पता हो की online paise kaise kamae।
स्किल होते हुए भी आज का युवा बेरोजगारी की ओर बढ़ रहा है, इसकी असली वजह यह है कि वह जानते नहीं कि आज के digital world में कई ऐसे तरीके भी हैं, जिनसे आप घर बैठे online paise कमा सकते हैं, सिर्फ आपको जरूरत है स्किल, माइंडसेट और पेशेंस की, अगर आपके पास यह तीनों चीज हैं तो जो तरीके में आपको बताने वाला हूं online paise kaise kamaye mobile se: सबसे आसान तरिके ऑनलाइन पैसा कमाने के तो इससे आप Ghar baithe online Paise kama सकते हैं।
Freelancing: फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए
अगर आज के टाइम पर आप ढूंढने जाओगे तो freelancing से आसान तरीका ऑनलाइन पैसे कमाने का कोई भी नहीं मिलेगा, जैसे अगर आपके पास कंटेंट राइटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, प्रोग्रामिंग, वीडियो एडिटिंग या फिर कोई ऐसी स्किल है जिसे आप online sell कर सकते हैं तो फ्रीलांसिंग आपके लिए online paise kaise kamaye mobile se का एक बेस्ट ऑप्शन है।
इंटरनेट पर upwork, fiverr और freelancer जैसे कई प्लेटफार्म है, जहां पर आप अपनी स्किल को लिस्ट कर सकते हैं, उसके बाद लोग आपसे जुड़ेंगे और आपको आपकी सर्विस के लिए online payment भी करेंगे, आप freelancing website के साथ साथ अन्य social media platform के जरिए भी क्लाइंट तक पहुंच सकते हैं।
Affiliate Marketing: एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए
Affiliate marketing भी काफी अच्छा और आसान तरीका है घर बैठे पैसे कमाने का, सबसे पहले आपका यह जाना जरूरी है कि आखिर एफिलिएट मार्केटिंग होती क्या है।
अपने इंटरनेट पर Amazon, Flipkart जैसी कई वेबसाइट देखी होगी, उन वेबसाइट पर काफी प्रोडक्ट होते हैं, आपको उन प्रोडक्ट को अपनी वेबसाइट के जरिए या फिर YouTube videos के जरिए बेचना होता है, इसके बाद आपको उसे प्रोडक्ट की कमीशन मिलती है, जितने ज्यादा प्रोडक्ट को बेचेंगे उतना ज्यादा आपको प्रॉफिट होगा, आज के टाइम में कई लोग ऐसे हैं जो affiliate marketing के जरिए लाखों रुपए हर महीने कमा रहे हैं।
Online paise kaise kamaye mobile se
Digital Marketing: डिजिटल मार्केटिंग से पैसा कमाने का तरीका
मार्केटिंग के बारे में तो आपने कई बार सुना होगा, जैसे हर कंपनी अपनी सर्विसेज या फिर प्रोडक्ट के लिए marketing manager रखती है और कई ऐसी जॉब्स भी होती है जहां पर आपको field marketing की जॉब मिलती है जहां पर जाकर आपको उनकी सर्विस और प्रोडक्ट को बेचना होता है।
ठीक उसी तरीके से digital marketing भी होती है लेकिन फर्क इतना होता है कि यह online marketing होती है इसमें आपको किसी company product या फिर company services को ऑनलाइन इंटरनेट, सोशल मीडिया के जरिए उस कंपनी की मार्केटिंग करनी होती है, आप digital marketing का कोर्स करके इन सर्विसेस को freelancing platform पर भी sell सकते हैं या फिर आप हर बिजनेस ऑनर से कांटेक्ट करके उनके digital marketer बन सकते हैं, उसमें यह जरूरी नहीं की बिजनेस बड़ा होना चाहिए आप छोटे बिजनेस वाले ऑनर्स को भी कांटेक्ट कर सकते हैं।
Drop Services: ड्रॉप सर्विसेज से पैसे कैसे कमाए
Drop shipping and drop servicing में जमीन आसमानका फर्क है, ड्रॉप सर्विसेज यानी कि आप इंटरनेट की हेल्प से किसी भी क्लाइंट को वह सर्विस भी प्रोवाइड करवा सकते हैं जिसकी स्किल आपके पास नहीं है।
बिना स्किल के आप content writer, video editor और graphic designer जैसे स्किलफुल लोगों से कांटेक्ट बना सकते हैं फिर आपको सिर्फ क्लाइंट ढूंढने हैं किसको वीडियो एडिटिंग की जरूरत है या फिर कंटेंट राइटिंग की आप उनसे सीधा कांटेक्ट करें और किसी और से काम करवा कर extra money में आप उसे सर्विस प्रोवाइड कर सकते हैं।
Social Media: सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए
आज का टाइम सोशल मीडिया का है, आपने कई सारे इनफ्लुएंसर देखे होंगे जो वीडियो बनाते हैं और काफी पॉपुलर होते हैं।
यह लोग अपनी social media profile के जरिए महीने का लाखों रुपए कमाते हैं, अगर आपके पास भी कोई टैलेंट है या फिर आप टेक्निकल रिलेटेड या फिर किसी भी फील्ड रिलेटेड वीडियो बनाकर एक बार अपनी प्रोफाइल अच्छी कर लेते है और आपके पास व्यूज आने लगते हैं तो आप भी brand promotion कर सकते हैं और online paise kaise kamaye mobile se।
Stock Market: स्टॉक मार्केट में निवेश करके पैसे कैसे बनाएं
Stock market से भी आप घर बैठे ही पैसे कमा सकते हैं, लेकिन आपके पास stock market के लिए सबसे पहले तो investment होनी जरूरी है।
फिर आप स्टॉक मार्केट के जरिए चाहे long term invest कर सकते हैं या फिर short term invest, trading कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको full knowledge लेने की जरूरत है उसके बाद ही आपको स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करना है क्योंकि इसमें प्रॉफिट जितना होता है उतना रिस्क होने के चांसेस भी होते हैं।
दोस्तों शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना आज के टाइम में काफी आसान हो गया है, upstock एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर आप आसानी से डिमैट अकाउंट बना सकते हैं और वह भी बिल्कुल फ्री में, free demat account बनाने के लिए ऑफिस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
और हम आपको यह भी बताना चाहते हैं कि हम SEBI register नहीं है, हमारा आर्टिकल लिखने का मतलब आपको स्टॉक मार्केट की नॉलेज देना है।
Conclusion
दोस्तों यह है सबसे आसान तरिके ऑनलाइन पैसा कमाने के वह भी घर बैठे, इसमें आपको अच्छी तरीके से काम करना है अगर आप लगातार काम करते रहते हैं तो आप भी घर बैठे काफी पैसे कमा सकते हैं इसमें थोड़ी देरी जरूर लगती है लेकिन आप डेफिनेटली पैसा कमा सकते हैं।
आपको यह आर्टिकल कैसा लगा आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं और कोई सजेशन देना चाहते हैं तो भी आप हमें कमेंट कर सकते हैं और हमारे ब्लॉग https://moneyzoneindia.com/ को फॉलो जरूर करें।
https://t.me/moneyzoneindia मनी जोन इंडिया टेलीग्राम..