Mutual fund sahi hai

Table of Contents

Mutual fund sahi hai.

Mutual Funds SIP, आप सभी ने अपने आसपास के लोगों से सुना होगा की हमें म्यूचुअल फंड्स में इन्वेस्टमेंट करनी चाहिए| वहीं अब तो टीवी में भी लगातार एड आती है की “म्यूचुअल फंड्स सही है”. ऐसे में अगर आपके दिमाग में भी यही सवाल घूम रहा है की क्या म्यूचुअल फंड्स में निवेश करके करोड़पति बना जा सकता है? और म्यूचुअल फंड में 15*15*15 नियम क्या है?

तो आज हम आपको Mutual Funds SIP Compounding के बारे में पूरी जानकारी दे रहे है| साथ ही भारत के Top 5 Most Popular Mutual Funds के बारे में भी बताएंगे, तो पूरा आर्टिकल जरूर पढियेगा|

Power of SIP: म्यूचुअल फंड में 15*15*15 नियम क्या है?

mutual fund sahi hai..अगर आप एक इन्वेस्टर के रूप में भविष्य में 1 करोड़ के मालिक बनना चाहते हो, तो म्यूचुअल फंड्स में 15x15x15 Rule से ऐसा होना पॉसिबल है| इस रूल को फॉलो करने के लिए आपको अगले 15 साल तक हर महीने 15,000 रुपये की SIP करनी है| और अगर मार्किट में आपको 15% Average Annual Returns मिल जाते है, जो कई म्यूचुअल फंड्स ने PAST में दिए भी है| तो म्यूचुअल फंड कंपाउंडिंग का जादू होगा| और आपने जो 27 लाख रुपये इन्वेस्ट किये है| उस पर आपको 74 लाख रुपये का रिटर्न मिलेगा| जिससे 15 साल बाद आप बन जाएँगे 1 करोड़ के मालिक!

 

लेकिन अगर आपके पास हर महीने निवेश करने के लिए 15,000 रुपये नहीं है, तो आप सिर्फ 1000 रुपये से भी अपनी Mutual Funds SIP शुरू कर सकते हो, जो आपको करोड़ों का Retirement Fund जमा करके देगी| वो कैसे? आइये अगले पार्ट में जानते है|

Mutual Funds SIP Compounding: हर महीने 1000 इन्वेस्ट करके कमाए 3.15 करोड़ रुपये!

mutual fund sahi hai ..अब मान लीजिये, आप हर महीने स्टॉक या म्यूचुअल फंड्स में 1000 रुपये निवेश करते है और आपको 15% का इंटरेस्ट यानी ब्याज मिलता है, तो एक साल बाद वो पैसे कितने होंगे? Mutual Funds Calculator के हिसाब से करीब 13,000! राईट? अब यहां ज्यादातर लोग सोचेंगे कि पूरे साल में 1,000 कमा के क्या ही मिल गया, इतने तो फॅमिली डिनर में ही खर्च हो जाते है| लेकिन रुकिए दोस्त, अब थोडा और आगे चलते है|

अब अगर 1 नहीं 5 साल तक हर महीने 1000 रुपये इन्वेस्ट किये और 15% ब्याज मिला! तो 5 साल में आपके पैसे हो जाएँगे डेढ़ गुना यानी 90,000 रुपये! वहीं अगर ये सिलसिला 10 साल तक चला, तो आपके इन्वेस्ट किये 1,20,000 रुपये बन जाएंगे 2,78,000 रुपये!

अब फ़ास्ट फॉरवर्ड करके अगर हम इसे 20 साल तक ले जाते है| तो 20 साल में होते है 240 महीने x 1000 यानी आपकी इन्वेस्टमेंट होगी 2,40,000 रुपये! मगर अब यहाँ ये जादू होगा की 15% सालाना रिटर्न की कंपाउंडिंग होते होते आपके 2,40,000 रुपये बन जाएंगे करीब 15 लाख रुपये! यानी की 600% रिटर्न!

 

मतलब अगर आप आज 20 साल के है और रिटायरमेंट के लिए अगले 40 साल तक हर महीने सिर्फ 1000 रुपये किसी ऐसी जगह पर इन्वेस्ट करते हो, जहाँ से आपको सालाना सिर्फ 15% का इंटरेस्ट मिले, जो की आज के टाइम पर काफी मामूली है| फिर भी रिटायरमेंट के वक्त आपके इन्वेस्ट किये गए 4,80,000 रुपये बन जाएंगे 3करोड़3 करोड़ 15 लाख!

mutual fund sahi hai

mutual fund sahi hai.भारत के टॉप 5 म्यूचुअल फंड्स की लिस्ट: Top 5 Mutual Funds of India in Hindi

Mutual Funds Return Calculator में आपने देखा की कैसे कंपाउंडिंग से आप म्यूचुअल फंड्स इन्वेस्टमेंट में लॉन्ग टर्म में काफी पैसे बना सकते है| चलिए अब Top 5 Most Popular Mutual Funds के बारे में जानते है|

1. पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड डायरेक्ट ग्रोथ

mutual fund sahi hai

फंड टाइप – इक्विटी फ्लेक्सी कैप

रिस्क – हाई

mutual fund sahi hai..अगर आप इंडियन मार्केट के साथ फॉरेन मार्केट में भी इन्वेस्टमेंट करना चाहते है तो पराग पारिख का ये फंड आपके लिए बेहतरीन विकल्प है| क्योंकि इस फंड की होल्डिंग्स में HDFC Bank, Bajaj Holdings, Power Grid Corporation, Maruti Suzuki और ICICI Bank जैसी भारत की दिग्गज कंपनी के साथ Microsoft Corporation, Meta Platforms और Alphabet INC जैसी इंटरनेशनल कंपनीज भी मौजूद है|

पिछले साल में इस फंड में Approx 39% Returns दिए है, और इसके ऑल टाइम एनुअल रिटर्न Approx 20% है|

2. क्वांट स्माल कैप फंड डायरेक्ट प्लान ग्रोथ

 

फंड टाइप – इक्विटी स्माल कैप

रिस्क – वैरी हा

mutual fund sahi hai..

ये फंड इंडियन स्टॉक मार्किट के “स्माल कैप शेयर्स” में इन्वेस्ट करता है| और पिछले एक साल में स्माल कैप स्टॉक्स कितने ज्यादा ऊपर गए है, इस बात का अंदाजा तो आपको भी जरूर होगा| इसीलिए इस फंड ने पिछले 1 साल में Approx 75% returns दिए है| और इसके All Time Annualized Returns 20% है|

3. मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड डायरेक्ट ग्रोथ

फंड टाइप – इक्विटी मिड कैप

रिस्क – वैरी हा

इस फंड ने पिछले साल में Approx 65% रिटर्न्स दिए है| और इसके लाइफटाइम Annualized Returns Approx 24% है|

4. एक्सिस स्माल कैप फंड डायरेक्ट ग्रोथ

फंड टाइप – इक्विटी स्माल कैप

रिस्क – वैरी हाई

एक्सिस के इस फंड के मेनेजर इन्वेस्टर्स के पैसे स्मॉल कैप कंपनीज के शेयरों में लगाते है| और पिछले 1 साल में इस फंड ने Approx 44% रिटर्न्स दिए है| जबकि इसके All Time Annualized Returns 25% है|

5. HDFC डिफेन्स फंड डायरेक्ट ग्रोथ

फंड टाइप – इक्विटी सेक्टोरल/थीमेटिक

रिस्क – वैरी हाई

As on may 2024 – HDFC के इस फंड को शुरू हुए 1 साल से भी कम का समय हुआ है, और ये फंड Approx 91% के रिटर्न्स दे भी चुका है| जैसे की नाम से ही पता चलता है की इस फंड के मेनेजर इन्वेस्टर्स के पैसे डिफेन्स सेक्टर से जुड़ी कंपनीज में इन्वेस्ट करते है|

NOTE: हम SEBI Registered Investment Advisor नहीं है| इस लेख में हमने आपको जो Top 5 Mutual Funds Suggest किये है, वो उनके Previous Performance की डेटा और Internet से मिली जानकारी के बताये गए है| इसीलिए इन्वेस्टमेंट करने से पहले खुद रिसर्च जरूर करें|

निष्कर्ष – Conclusion

उम्मीद है इस आर्टिकल से आपको Mutual Funds SIP Compounding और टॉप 5 म्यूचुअल फंड्स के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी| फिर भी अगर आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट्स में पूछ सकते है और हमारी यही सलाह होगी की बढ़ती महंगाई का सामना करने के लिए आपको Investing जरूर शुरू का देनी चाहिए, जिसके लिए म्यूचुअल फंड्स सही है!

ऐसे ही और हेल्पफुल आर्टिकल्स के लिए पढ़ते रहिये money zone india.

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *