How to start intraday trading for beginners in hindi

 

How to start intraday trading for beginners in hindi – आज के समय में लोग स्टॉक मार्केट में अपने पैसों को इन्वेस्ट करना चाहते हैं। जिसमें सीखने वालों की संख्या भी बहुत ज्यादा है। स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने के कई तरीके हैं। जैसे म्युचुअल फंड, इंडेक्स फंड और ट्रेडिंग।

लेकिन स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के भी कई तरीके हैं। जैसे स्कैल्प ट्रेडिंग, स्विंग ट्रेडिंग और इंट्राडे ट्रेडिंग। लेकिन जो लोग कम समय में ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं। उनके लिए इंट्राडे ट्रेडिंग होती है। तो आज की इस लेख में मैं बताऊंगा Beginners Ke Liye Intraday Trading Kaise Shuru Karein, How to start intraday trading for beginners in hindi: Ek Asaan Guide

Intraday Trading Kya Hai?

How to start intraday trading for beginners in hindi से पहले आपको यह जानना जरूरी है कि आखिर intraday trading kya hai. Intraday trading एक ऐसी ट्रेडिंग तकनीक होती है और इसमें आपको एक दिन के अंदर ही अपने शेयर्स को खरीदना औरबेचना होता है।

मतलब की जो शेयर्स आप खरीदते हैं। उसे शेयर मार्केट बंद होने से पहले आप उसी दिन भेज देते हैं। इसका मुख्य उद्देश्य कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाना होता है।

How to start intraday trading for beginners in hindi

 

How to start intraday trading for beginners in hindi इंट्राडे ट्रेडिंग शुरू करने से पहले जरूरी काम

Demat Aur Trading Account Kholein

Intraday trading शुरू करने से पहले तो आपको एक डीमैट अकाउंट की जरूरत होती है। आप इसे घर बैठे ही किसी भी विश्वसनीय ब्रोकरेज फर्म की मदद से खोल सकते हैं। इंटरनेट पर Zerodha, Upstox, ya Angel Broking जैसे ब्रोकर मौजूद है।

Sahi Broker Ka Chayan Karein

Intraday trading के लिए सही ब्रोकर का चयन करना बहुत जरूरी है। क्योंकि इंटरनेट पर मौजूद ब्रोकर आपको टूल्स और रिसोर्सेस देते हैं जो आपकी ट्रेडिंग करने को आसान बनाते हैं। इसलिए आपको एक ऐसे ब्रोकर की जरूरत है जो आपको ट्रेडिंग करने के लिए अच्छा प्लेटफार्म दे।

Market Ki Research Karein

Intraday trading में अगर आप सफल होना चाहते हैं तो मार्केट की सही और अच्छी तरह रिसर्च करना काफी जरूरी है। इसी के साथ आपको स्टॉक की performance, market trends, और news को भी देखना होगा और साथ में. Fundamental और technical analysis का इस्तेमाल इंट्राडे ट्रेडिंग में सही डिसीजन लेने के लिए करना होगा।

Trading Plan Banayein

Intraday trading में बिना प्लान बनाएं अगर आप ट्रेड करते हैं तो आपको भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। इसलिए जब भी ट्रेडिंग करें उससे पहले एक सॉलिड प्लान बनाएं जिसमें आपकी एंट्री और एग्जिट प्वाइंट, स्टॉप लॉस और टारगेट पॉइंट्स के बारे में आपको पता हो और इसमें आपको डिसिप्लिन रहने की भी जरूरत है।

Demo Account Ka Use Karein

Intraday trading में अगर आप बेगिनेर हैं तो सबसे पहले तो आपको एक डेमो अकाउंट बनाकर इंट्राडे ट्रेडिंग की प्रैक्टिस करना जरूरी है। ऐसे कई ब्रोकर इंटरनेट पर मौजूद है। जो फ्री में आपको डेमो अकाउंट बनाकर देते हैं। जिसकी मदद से आप बिना पैसों के ट्रेडिंग की प्रैक्टिस कर सकते हैं। इसकी वजह से आपकी ट्रेडिंग स्किल इंप्रूव होती है।

Stop Loss Aur Target Setting

Intraday trading में स्टॉप लॉस और टारगेट की सेटिंग करना काफी जरूरी है। स्टॉप लॉस आपका नुकसान से आपको बचाएगा और टारगेट की सेटिंग करने से आप ट्रेडिंग में मुनाफा कमा सकते हैं। इसलिए आपको अपना ट्रेडिंग प्लान स्टॉप लॉस और टारगेट के साथ करना चाहिए।

Market Hours Ka Dhyan Rakhein

Intraday trading के लिए आपको market hours का ध्यान रखना चाहिए। Indian stock market सुबह 9:15 से शाम 3:30 बजे तक खुला रहता है। यही वह समय है। जब आप ट्रेडिंग कर सकते हैं।

How to start intraday trading for beginners in hindi

Intraday Trading Ke Fayde

Intraday trading ke kai fayde hain

Kam Samay Mein Munafa

Intraday trading एक ऐसा रास्ता है जिसमें आप स्टॉक मार्केट से कम समय में अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि जो भी शेयर्स आप खरीदते हैं। उन्हें एक दिन के अंदर ही बेच सकते हैं।

No Overnight Risk

Intraday trading में आपको ओवरनाइट मार्केट रिस्क का सामना नहीं करना पड़ता है क्योंकि आप दिन में शेयर मार्केट बंद होने से पहले ही अपने सभी पोजीशन को क्लोज कर देते हैं।

Lower Margin Requirement

Intraday trading में आपको लोर मार्जिन रिक्वायरमेंट होती है। मतलब अगर आपके पास कम पैसे हैं। तब आप उसे इन्वेस्ट करके भी ट्रेडिंग कर सकते हैं।

Conclusion

How to start intraday trading for beginners in hindi के बारे में आपको समझ आ गया होगा। Beginners के लिए intraday trading shuru karna शुरुआत में कभी मुश्किल हो सकता है। लेकिन सही नॉलेज और स्ट्रेटजी के साथ आप इसमें सफल हो सकते हैं। लेकिन अगर आप बिना नॉलेज के इसमें इन्वेस्ट करते हैं तो आपको नुकसान भी बहुत ज्यादा हो सकता है। तो इसलिए सही प्लानिंग और स्ट्रेटजी के साथ ही आप इस तरह की ट्रेडिंग कर सकते हैं।  और Free Demat Account खुलवाना चाहते है, तो नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके सिर्फ कुछ मिनटों में अपना “Upstox Demat Account” खुलवा सकते है|

Upstox Free Demat Account के लिए यहाँ क्लिक करें!

और अगर आप शेयर मार्केट से जुड़े रैगुलर अपडेट्स चाहते है तो यहां क्लिक करके हमारे टेलीग्राम चैनल को फॉलो कर सकते है।

https://t.me/moneyzoneindia  मनी जोन इंडिया टेलीग्राम

इन्वेस्टिंग से जुड़े ऐसे ही डिटेल्ड आर्टिकल्स के लिए “Money Zone India” पर आते रहिएगा, धन्यवाद!

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *