Crypto Currency Trading in India- इस दुनिया में इन्वेस्टिंग करने की काफी तरीके हैं। हर किसी का इन्वेस्ट करने का अपना-अपना अलग तरीका है। जैसे कोई स्टॉक मार्केट में इनवेस्ट करता है, कोई असेट्स में इनवेस्ट करता है और कोई गोल्ड या डिफरेंट तरह के मैटर्स में इनवाइट करता है। लेकिन ट्रेड करने का एक तरीका Crypto Currency Trading भी है। आज इस लेख में हम Crypto Currency Trading Kya Hai इस बारे में जानेंगे और इसके फायदे और नुकसान के बारे में भी जानेंगे।

Cryptocurrency kya hai? क्रिप्टो करेंसी क्या है।

CryptoCurrency Trading के बारे में जानने से पहले आपको यह जानना जरूरी है कि cryptocurrency Kya Hai? तो मैं आपको इसे आसान भाषा में समझाऊं तो क्रिप्टोकरंसी एक digital currency होती है। यानी कि यह कोई ना तो फिजिकल नोट और ना ही कोई फिजिकल कॉइन होता है। इस digital currency का डिस्ट्रीब्यूशन कंप्यूटर के एक बहुत बड़े नेटवर्क के जरिए होता है जी नेटवर्क को blockchain कहा जाता है।

Cryptocurrency Digital mudra जो की cryptography के जरिए सुरक्षित होती है। Bitcoin, ethereum और litecoin जैसे क्रिप्टोकरंसी आजकल बहुत ज्यादा पॉपुलर हो रहे हैं।

Crypto currency trading kya hai? क्रिप्टो करंसी ट्रेडिंग क्या है।

Cryptocurrency trading kya hai? क्रिप्टोकरंसी ट्रेडिंग का मतलब हैडिजिटल मुद्रा को खरीदना, बेचना और एक्सचेंज करना। यह ऑनलाइन ई होती है जिसे डिजिटल ही खरीदा और भेजा जाता है। इंडिया में बहुत से लोग हैं जो अब क्रिप्टोकरंसी में ट्रेडिंग कर रहे हैं और यह संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।

Crypto Currency Trading in India

India Mein Crypto Currency Trading Kaise Shuru Karein?

इंडिया में crypto currency trading शुरू करने के लिए सबसे पहले तो आपको विश्वसनीय crypto currency exchange पर अकाउंट खोलना होगा। इंडिया में कुछ लोकप्रिय crypto currency exchange है जैसे Wazirx, coindcx और zebpay।

उसके बाद एक बार जब आप इन पर अकाउंट बना लेते हैं फिर आप इन अकाउंट में अपने पैसे को जमा कर सकते हैं और उसके बाद क्रिप्टोकरंसी को खरीद सकते हैं और भेज सकते हैं। इन सभी crypto currency exchange की वजह से इंडिया में क्रिप्टो करंसी ट्रेडिंग करना आसान हो गया है।

Crypto currency trading ke fayde aur nuksan

Crypto currency trading ke fayde

उच्च लाभ की संभावना

Crypto currency ke Damon में काफी तेजी से बदलाव होता है। जिससे कम समय में काफी ज्यादा फायदा आप कमा सकते हैं। इंडिया में बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्होंने क्रिप्टो करंसी ट्रेडिंग से काफी फायदा कमाया है।

ग्लोबल एक्सेस

Crypto currency को खरीदने के लिए जरूरी नहीं है कि आप किसी स्पेसिफिक जगह पर हो बल्कि अब दुनिया की किसी भी कोने में हो तो भी आप इसे खरीद सकते हैं।

डिसेंट्रलाइजेशन

Crypto currency पर किसी भी सरकार का नियंत्रण नहीं होता यानी कि ना तो किसी प्राइवेट एजेंसी का इस पर नियंत्रण है और ना ही किसी सरकार का जिस वजह से इसका प्राइस कभी भी तेजी से बढ़ जाता है।

Crypto currency trading ke nuksan

मूल्य में अस्थिरता

Crypto currency पर किसी का नियंत्रण नहीं है जिस वजह से इसके दाम तेजी से ऊपर नीचे होते रहते हैं जहां इससे आपको एकदम फायदा हो सकता है वही आपका सारा पैसा डूब भी सकता है।

सुरक्षा खतरा

Crypto currency exchange हैकिंग का शिकार हो सकते हैं। जैसे कि आप जानते हैं कि ऑनलाइन ई और कंप्यूटर में ही रहती है तो कोई भी अगर इसे हैक कर लेता है तो हो सकता है आपका भारी नुकसान हो जाए।

विनियम और कानूनी मुद्दे

Crypto currency trading इंडिया में धीरे-धीरे चलन में आई है और उसके नियम और कानून में समय-समय पर बदलाव हो सकते हैं इसलिए आपको इसके लिए हमेशा अपडेट रहना पड़ेगा।

Crypto Currency Trading in India…

Crypto currency trading ka India mein future

Crypto currency trading ka India mein future कि अगर बात की जाए तो इंडिया में क्रिप्टोकरंसी खरीदने का प्रचलन काफी तेजी से बढ़ रहा है। लोग काफी मात्रा में क्रिप्टोकरंसी में भी ट्रेड करना शुरू कर चुके हैं। और भारत की सरकार भी क्रिप्टोकरंसी और ब्लॉकचेन तकनीक के महत्व को समझने लगी है। हालांकि इसके कानूनी स्थिति अभी तक स्पष्ट नहीं है और हो सकता है कि फ्यूचर में इसमें सुधार किया जाए।

Conclusion

Crypto currency trading in India के बारे में काफी कुछ पता चल गया होगा। अगर आप भी क्रिप्टोकरंसी में निवेश करने का सोच रहे हैं तो सही जानकारी आपको होना काफी जरूरी है। क्रिप्टोकरंसी ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के साथ-साथ जोखिम भी बहुत ज्यादा है इसलिए आपको सोच समझकर ही इसमें निवेश करना है।Crypto Currency Trading in India..

Crypto currency trading in India यह लेख अगर आपको पसंद आया है या फिर आप कोई सुझाव हमें देना चाहते हैं तो कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे ब्लॉग को फॉलो जरूर करिए।और अगर आप इन्वेस्टिंग की दुनिया में नए है और Free Demat Account खुलवाना चाहते है, तो नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके सिर्फ कुछ मिनटों में अपना “Upstox Demat Account” खुलवा सकते है|

Upstox Free Demat Account के लिए यहाँ क्लिक करें!

और अगर आप शेयर मार्केट से जुड़े रैगुलर अपडेट्स चाहते है तो यहां क्लिक करके हमारे टेलीग्राम चैनल को फॉलो कर सकते है।

https://t.me/moneyzoneindia  मनी जोन इंडिया टेलीग्राम

इन्वेस्टिंग से जुड़े ऐसे ही डिटेल्ड आर्टिकल्स के लिए “Money Zone India” पर आते रहिएगा, धन्यवाद!

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *